अंबाला शहर : कोरोना का कोहराम दूसरे चरण में कम होने का नाम नहीं ले रहा। संक्रमितों का आंकड़ा आए दिन शतक के पार जा रहा है। बुधवार को भी 129 लोगों को कोरोना से संक्र मित हुए। वहीं कोरोना से मौत का सिलिसला सोमवार को एक दिन की ब्रेक के बाद फिर से चल पड़ा और बुधवार को फिर से एक मरीज की मौत हो गई। इसी के साथ ही कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। अब तक 167 मरीज कोरोना से दम तोड़ चुके है। कोरोना से राहत केवल इतनी मिली कि कोरोना से 138 मरीज संक्र मण मुक्त हुए। वहीं अब एक्टिव मरीज 1333 पर पहुंच गए है। जिनका इलाज जारी है।
Corona , killed