कोरोना वायरस
कपूरथलाः कोरोना वायरस पंजाब में लगातार बढ़े रहे कोरोना वायरस के मामले चिंता का विषय बने हुए हैं। वहीं इस बीच, कपूरथला के जवाहर नवोदय विद्यालय में 10 छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही एक और स्कूल के 3 अध्यापक पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं प्रशासन ने जवाहर नवोदय विद्यालय को 3 दिन के लिए बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
बता दें कि, पंजाब में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता के मद्देनजर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 1 मार्च से प्रतिबंध का ऐलान किया है। उन्होंने 1 मार्च से 100 लोगों के घर के अंदर (इनडोर गेदरिंग) जमा होने और 200 लोगों को घर से बाहर (आउटडोर गेदरिंग) एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया। साथ ही उन्होंने मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने का सख्ती से पालन करने का भी आदेश दिया।