जालंधरः कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वदेशी वैक्सीन कोवाशील्ड तैयार है और अब 16 जनवरी से पूरे देश में टीकाकरण शुरु होने जा रहा है। पंजाब की बात करें तो आज दो जिलों में वैक्सीन की खेप पहुंच गई है। लुदियाना में 4 डिब्बों में 36 हजार के करीब वैक्सीन की खेप पहुंची है जबकि जालंधर में आज 16 हजार 490 डोज पहुंची है।
गौरतलब है कि पूरे देश सहित पंजाब में 16 जनवरी को 110 जगहों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। कोरोना वैक्सीन सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को लगाई जाएगी, लेकिन जालंधर में कोरोना वैक्सीन की डोज पहुंचने के कारण लोगों के चेहरे खिल उठे हैं।