क्राइम ब्रांच कश्मीर ने स्कॉलरशिप घोटाले के मामले की जांच के दौरान पश्चिम बंगाल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सलीम सेख पुत्र गयासुद्दीन मिया निवासी गांव मालदा, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। क्राइम ब्रांच कश्मीर की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर कुलगाम जिले के लिए वर्ष 2018-19 के दौरान जम्मू और कश्मीर के छात्रों के लिए अल्पसंख्यक कोटा के तहत राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर फर्जी आवेदन पत्र अपलोड किए थे।
इसके बाद ऐसे संस्थानों से सत्यापन प्रक्रिया पूरी करवाई गई जो कि प्रदेश में मौजूद ही नहीं थे। इसके बाद आरोपियों ने फर्जी लाभार्थियों को कश्मीर के कुलगाम जिले का निवासी बताया और धोखाधड़ी से इसे सरकारी विभागों से पास करवा दिया। आरोपियों ने सरकार खाते से पश्चिम बंगाल के 463 फर्जी लाभार्थियों के बैंक खातों में 1.34 करोड़ की राशि जमा करवा दी। आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि इस मामले में और कितने लोग शामिल हैं।