जिले में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ ही बीते 24 घंटों में तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा जिले में किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। अब जिले में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 17064 पर पहुंच गए हैं जबकि इनमें से 16728 संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं। जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकवरी रेट 98 पार जारी है तथा सक्रिय मरीजों की संख्या 13 हो गई है। जिले में मौत का आंकड़ा 323 है। कोरोना संक्रमण के मामले में कमी के साथ ही कोरोना का टीका अब तेजी से लगाया जा रहा है। मगर जिन स्थानों पर फ्रंट लाइन वॉरियर्स का टीकाकरण हो रहा है वहां पिछले दो से तीन दिनों से उदासीनता नजर आ रही है। शुक्रवार को सिविल अस्पताल में 100 कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाना था मगर 23 ने ही टीका लगवाया। इसी प्रकार दूसरे स्थानों पर भी स्थिति बनी हुई है। जिला के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र, अस्पतालों व मैडीकल कालेज में कार्य करने वाले फ्रंट लाइन वॉरियर्स का टीकाकरण किया गया। इसमें सबसे अधिक जिंदल अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। यहां 237 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था मगर 187 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया। वहीं कई स्वास्थ्य केंद्रों में लक्ष्य को देखें तो काफी कम कर्मियों को टीका लगा।
कोरोना