नई दिल्लीः दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हुई हिंसा मामले में मुख्य आरोपी दीप सिद्धू ने जमानत याचिका दायर की है, जिस पर आज तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें कि, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू को 8 फरवरी की रात हरियाणा में करनाल बाइपास के पास से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे 7 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा गया था।
ज्ञात हो कि कृषि कानूनों को वापस लेने की किसान संगठनों की मांग के समर्थन में 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ हिंसक झड़पें हुई थीं और कुछ प्रदर्शनकारी लाल किले तक पहुंच गए थे। उन्होंने लाल किला की प्राचीर पर किसान संगठनों के झंडे और धार्मिक झंडा लगा दिया था।