कर्नाटक: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की (HAL) दूसरी LCA (लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) उत्पादन लाइन का उद्घाटन किया। इस दौरान संबोधन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- हमारी कोशिश होगी कि HAL को नए ऑर्डर मिले। COVID महामारी के बावजूद, आपको सशस्त्र बलों से 48,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। स्वदेशी रक्षा खरीद के संदर्भ में यह सबसे बड़ी खरीद है, जो भारतीय एयरोस्पेस क्षेत्र को नई ऊंचाइयां देगा।
रक्षा मंत्री बोले- हम अपने देश की रक्षा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रह सकते। मुझे विश्वास है कि अगले 3-4 वर्षों में हम रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में 1.75 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य हासिल करेंगे। तेजस न केवल स्वदेशी है, बल्कि यह इंजन की क्षमता, रडार सिस्टम, विजुअल रेंज (मिसाइल), हवा से हवा में ईंधन भरने और रखरखाव सहित कई मापदंडों पर अपने विदेशी समकक्षों की तुलना में बेहतर है, और तुलनात्मक रूप से सस्ता है।