किसानों की ट्रेक्टर रैली को लेकर दिल्ली पुलिस ने बयान दिया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि पिछले 2 महीने से किसान आंदोलन कर रहें है। किसान ट्रेक्टर रैली 26 जनवरी को निकालना चाहते है। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने संयुक्त किसान मोर्चे से संवाद किया और कई दौर की बातचीत हुई। दिल्ली पुलिस ने किसान संगठनों से अपील की यह राष्ट्रीय गौरव का पर्व है इसमें व्यवधान ना हो ताकि किसानो के साथ अच्छा संवाद बना पाए।
26 जनवरी के सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, किसानो की इच्छाओं को आदर करते हुऐ 3 जगह ( सिंघु, टिकरी, गाजीपुर) से बैरिगेट हटाकर अंदर दिल्ली के अंदर आए पर सहमति बनी है। जिसमे ग़ाज़ीपुर बोर्डर से 46 किलोमीटर का रूट, टिकरी बोर्डर से 63 किलोमीटर का रूट और सिंघु बोर्डर से 62 किलोमीटर का रूट होगा। दिल्ली पुलिस ने कहा कि ट्रैक्टर रैली के दौरान शांति व्यवस्था ज़रूरी।