फिरोजपुरः देशभर में आज 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। पंजाब के जिला फिरोजपुर में हर साल झंडा लहराने से पहले हुसैनीवाला शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की समाधि पर श्रद्धा के फूल अर्पित किए जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।
दरअसल, शहीदी समाधि पर डिप्टी स्पीकर अजैब सिंह भट्टी नहीं पहुंचे, जिसके बाद फिरोजपुर डिप्टी कमिश्नर गुरपाल सिंह चहल, डीआईजी, एसएसपी और जिला प्रशासन ने ही शहीदों की समाधि पर श्रद्धा के फूल अर्पित किए। वहीं शहीद भगत सिंह स्टेडियम में पहुंचकर डिप्टी स्पीकर अजैब सिंह भट्टी ने गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने की रस्म अदा की।