नई दिल्लीः अगर आप अक्सर हवाई यात्रा करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बिना किसी सामान के हवाई यात्रा करने वाले लोगों को टिकट में रियायत देने की अनुमति दी है।
केबिन बैग ले जाने की अनुमति
DGCA की ओर से कहा गया है कि जो यात्री बिना सामान या केवल केबिन बैग के साथ यात्रा करेंगे, उन्हें एयरलाइंस सस्ती टिकट का ऑफर दे सकती हैं। इस सामान की घोषणा टिकट की बुकिंग के समय की जाएगी। हालांकि, केबिन बैग का वजन निर्धारित सीमा से ज्यादा नहीं होना चाहिए। मौजूदा समय में एक यात्री 7 किलो वजन का केबिन बैग और 15 किलो वजन का चेक-इन बैग ले जा सकता है। इसके अतिरिक्त वजन पर प्रति-किलो की दर से चार्ज वसूला जाता है।