नई दिल्लीः सोशल मीडिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स के लिए Dislike बटन को खत्म करने का प्लान बना रहे हैं। कंपनी ने ऐलान किया है कि अब वो कुछ नई डिजाइन पर काम कर रही है, जिसमें डिस्काइक करने वाले ऑप्शन यूजर्स को शो नही करेगा। यह बदलाव अगले हफ्ते से लागू हो जाएगा।
कंपनी के मुताबिक डिसलाइक बटन का वीडियो मेकर्स पर नकारात्मक असर पड़ता है। कुछ लोग जानबूझकर क्रिएटर्स और चैनल के वीडियो की रेटिंग को गिराने के लिए ऐसा करते हैं, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है। इस फीचर के आने के बाद हर कोई सिर्फ लाइक बटन को ही देख सकेगा।