बुधवार के दिन खासतौर पर भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है। माना जाता है के भगवन श्री गणेश जी को बुधवार का दिन बहुत ही प्रिय है और इस दिन लोग उनकी बहुत ही श्रद्धा से पूजा करते है। भगवान गणेश जी को विघ्न हरता कहा गया है। यानि के वो अपने भगतों के सभी दुख दर्द और तकलीफो को दूर करते है। आज हम आपको कुछ उपाए बताने जा रहे है जिन्हे करने से आप पर भगवान श्री गणेश जी की कृपा हमेशा बनी रहेगी।
- बुधवार के दिन गणेशजी को सिंदूर अर्पित करें। उन्हें सिंदूर चढ़ाने से समस्त परेशानियां दूर होकर सभी समस्याओं का समाधान होता है।
- बुधवार को गणेशजी के मंदिर में जाकर दर्शन करें।
- श्रीगणेश को हरी दूर्वा चढ़ाएं।
- गणेश मंदिर में 7 बुधवार तक गुड़ का भोग चढ़ाएं, आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी।
- मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त करने और बाधाएं दूर करने के हेतु गणेश रुद्राक्ष धारण करें।
- गणेश जी को मूंग के लड्डुओं का भोग चढ़ाकर हर तरह की परीक्षा में पास होने के लिए प्रार्थना करें।
- हर बुधवार को गाय को हरी घास खिलाएं।