पंजाब में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस मामलों को देखते हुए पंजाब महिला और बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने अगले आदेश तक राज्य के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने का निर्देश दिया है। बता दें राज्य में इससे पहले स्कूलों को बंद करने के निर्देश दे दिए गए हैं। हालांकि स्कूलों में परीक्षाएं आफलाइन ही होंगी। जिसमें कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा।
अरुणा चौधरी ने यह निर्णय को बच्चों के लिए सुरक्षा उपाय करार दिया है और कहा कि बच्चों और अन्य लाभार्थियों को राशन और अन्य सामग्री लगातार आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स के माध्यम से घर-घर वितरित की जाएगी।