चंडीगढ़ः पंजाब एकता पार्टी के प्रधान सुखपाल सिंह खैरा के भुलत्थ स्थित पैतृक गांव में भी प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। बता दें कि, इससे पहले सुखपाल खैरा के चंडीगढ़ सेक्टर-5 स्थित आवास पर मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा। खबरों के मुताबिक यह छापा मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पड़ा है। ईडी की टीम सुबह ही खैरा के घर पहुंची और जांच शुरू की। इस कार्रवाई में दिल्ली टीम के साथ चंडीगढ़ की एक टीम भी मौजूद थी।