श्रीनगर : बुधवार को जम्मू-कश्मीर में हल्के तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए, जबकि अधिकारियों ने कहा कि अब तक कहीं भी हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। मेट्रो कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भूकंप के झटके 7.59 बजे दर्ज किए गए, जिसकी तीव्रता 4.5 रिक्टेयर स्केल पर थी।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘भूकंप लेटीट्यूड 34.33 उत्तर और लेटीट्यूड 78.30 पूर्व में हैं। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर नीचे थी और इसका केंद्र लद्दाख क्षेत्र में था।’’ कश्मीर घाटी भूकंपीय वैज्ञानिकों के अनुसार एक भूकंप प्रवण क्षेत्र में स्थित है। पिछले दिनों कश्मीर में भूकंप ने तबाही मचाई थी।
Earthquake , Kashmir