तरनतारनः थाना भिखीविंड में आज 2 निहंगों ने एसएचओ नरिंदर सिंह खेमकरन, एसएचओ बलविंदर सिंह वलटोहा पर हमला कर दिया। जिसमें दोनो एसएचओ गंभीर जख्मी हो गए, जिन्हें अमृतसर रैफर किया गया। थाना भिखीविंड में आज पुलिस पर जिन 2 अनजान निहंगों ने हमला किया उन निहंगों की मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार किसी केस में दोनों निहंग सिंहो की पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह आज थाना भिखीविंड नजदीक घूम रहे हैं। जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया। जिस दौरान एसएचओ खेमकरण नरिंदर सिंह ढोटी और एसएचओ वलटोहा बलविंदर सिंह भी गंभीर रुप से जख्मी हो गए।