चंडीगढ़: शिअद, भाजपा और आप की ओर से बड़े स्तर पर की जा रही सांप्रदायिक सियासत के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह राज्य में एकमात्र नेता हैं, जिन पर हर पंजाबी भरोसा करता है। ब्रह्म मोहिंद्रा ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में यदि आज कोई पंजाब का नेतृत्व कर सकता है, तो वह सिर्फ कैप्टन है। वह उन्हें जानते हैं और वह पूरे भरोसे के साथ कह सकते हैं कि उनके करिश्माई नेतृत्व के सामने पंजाब में ऐसा कोई नेता नहीं है, जो धर्म निरपेक्ष और राष्ट्रवादी विचारधारा रखता हो। सीनियर कांग्रेसी नेता ने जोर देते हुए कहा कि वह कैप्टन ही थे जिन्होंने सबसे पहले केंद्रीय कृषि कानूनों की खामियों को गिनाया।
उन्होंने कहा कि यदि आज किसानों की समस्या राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा बनी है, तो उसके लिए यही कारण है कि कैप्टन ने विधानसभा में कानून लाकर समस्या का हल करने की दिशा में कदम बढ़ाया जिसे दुर्भाग्यवश पंजाब के राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति को नहीं भेजा गया। उन्होंने अकालियों और भाजपा पर बरसते हुए कहा कि चाहे यह दोनों पार्टियां अलग-अलग हो चुकी हैं, लेकिन दोनों का एजैंडा अभी भी एक समान है। आप को लेकर उन्होंने कहा कि इसने फिर से उन्हीं तत्वों के साथ संबंध बनाने शुरू कर दिए हैं, जो इसने बीते विधानसभा चुनावों में किया था।