मोहाली: जाली सर्टिफिकेट तैयार करके देने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को मोहाली पुलिस ने मेरठ, मथुरा व दिल्ली से गिरफ्तार किया है। यह एक इंटरस्टेट गैंग चला रहे थे, जोकि खुद को एजुकेशन कंसल्टेंट बताते थे। इस गैंग का किंग आनंद विक्रम सिंह बताया जा रहा है, जो अपैक्स एजुकेशन के नाम से सैंटर चला रहा था। आरोपियों के खिलाफ थाना जीरकपुर में मामला दर्ज किया है। एसपी रुरल नवजोत ग्रेवाल ने बताया जीरकपुर थाने के एसएचओ ओंकार सिंह बराड़ को गुप्त सूचना मिली थी कि निर्मल सिंह उर्फ निम्मा नाम का व्यक्ति कम पढ़े लिखे युवक-युवतियों से मोटी रकम वसूलकर सर्टीफिकेट तैयार करके देता है।
पुलिस ने निर्मल सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जीरकपुर थाने में मामला दर्ज किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह अकेला नहीं बल्कि उसके 4 साथी और इस गोरखधंधे में शामिल हैं। वह यह जाली सर्टिफिकेट बनाने का धंधा वर्ष 2012 से कर रहे हैं और उनके संपर्क में आगे 500 एजेंट थे।