मुंबईः कोरोना वायरस महामारी को मात देने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जोरों पर चल रहा है। लोगों में किसी तरह का भ्रम न रहे इसके लिए बड़ी-बड़ी राजनीतिक हस्तियां भी इस टीकाकरण का हिस्सा बन रही हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने शनिवार को मुंबई के अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया। वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने अपनी सेल्फी भी पोस्ट की है।