नई दिल्लीः दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बुधवार तड़के आग लग गई। दमकल विभाग ने कहा कि इमारत की पहली मंजिल पर आईसीयू वार्ड के एच-ब्लॉक में वार्ड नंबर 11 में आग लगी। वार्ड में लगभग 50 से अधिक मरीज भर्ती थे, जिन्हें अन्य वार्डों में स्थानांतरित कर दिया गया है और सभी सुरक्षित हैं।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें सुबह 6.35 बजे के आसपास फोन आया कि सफदरजंग अस्पताल में आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए 9 फायर टेंडर्स को मौके पर भेजा गया।’’आग पर काबू पा लिया गया है और अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।