गुरदासपुरः सरहदी हल्का डेरा बाबा नानक के गांव मछराला में दो गुटों में हुई झड़प में गांव के मौजूदा सरपंच की गोली लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गांव में चल रहे विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस के 2 गुटों में आमने- सामने गोलियां चल गई। जिससे सरपंच की मौत हुई और वहीं पंचायती प्रबंधक हरदियाल सिंह की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं इस झड़प में लगातार गोलियां चली जिससे गांव में सहम का माहौल है।