भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। इस मैच में जीत के हीरो रहे हार्दिक पंड्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन दीवानें हो गए है। इस मैच में हार्दिक पंड्या ने 22 गेंदों में नाबाद 42 रनों की बल्लेबाजी कर मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हार्दिक की इस पारी के बाद माइकल वॉन ने धोनी व कोहली के बाद हार्दिक को ग्लोबल स्टार बताया। वॉन का ये भी कहना है कि अगले 3 साल में आईसीसी के 2 टूर्नामेंट भारत में ही हैं और हार्दिक यहां धमाल मचा सकते हैं। माइकल वॉन ने कहा, 'अगला टी-20 वर्ल्ड कप भारत में है। आईपीएल भी है। साल 2023 में वनडे का वर्ल्ड कप भी भारत में ही है। हार्दिक के पास बेहतरीन मौका है कि वो अगले ग्लोबल स्टार बन सकते हैं। धोनी लंबे समय तक स्टार थे। फिलहाल विराट ग्लोबल स्टार हैं। हार्दिक के पास अगले 3 साल अभी और हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि हार्दिक ग्लोबल स्टार बन सकते हैं।'
Michael Vaughan fans