अमृतसरः शहर में लगातार क्राइम की घटनाएं बढ़ रही हैं। वहीं अमृतसर के सिविल अस्पताल में गोलियां चली हैं। बताया जा रहा है कि ये घटना रविवार सुबह 4-5 बजे के करीब की है। जब मैडिको लीगल रिपोर्ट कटवाने आए दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक गुट ने गोलियां चला दी जो कि अस्पताल में काम करने वाले एमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर को लग गई, जिसे तुरंत इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। वहीं इ घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी परमिंदर सिंह मौके पर पहुंचे।