जम्मू : बख्शी नगर इलाके में चोरों ने एक सरकारी मिडिल स्कूल की रसोई से गैस सिलैंडर और मिड-डे मील का राशन चुरा लिया। चोरों ने इस स्कूल को सप्ताह के भीतर दूसरी बार निशाना बनाया। इससे पहले रविवार को भी चोरों ने रसोई से गैस सिलैंडर लाए थे। पुलिस को दी शिकायत में स्कूल के स्टाफ ने बताया कि 22 फरवरी को चोरों ने स्कूल की रसोई से 2 सिलैंडर चोरी कर लिए थे। पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के बाद उन्होंने फिर से सिलैंडरों का इंतजाम किया था। उन्होंने बताया कि सोमवार को सुबह जब वे स्कूल में पहुंचे तो देखा कि फिर से रसोई का ताला टूटा हुआ था और सिलैंडर चोरी हो चुके थे। सिलैंडरों के अलावा मिड-डे मील का राशन भी गायब था। स्कूल में सेंधमारी करने वाले चोरों को पकड़ने के लिए बख्शी नगर पुलिस थाने की टीम छानबीन कर रही है।
Gas cylinder , stolen