नई दिल्लीः विमानन नियामक DGCA ने शुक्रवार को इंटरनेशनल वाणिज्यिक यात्री उड़ान सेवाओं पर रोक को आगे बढ़ा दिया। अब इंटरनेशनल फ्लाइट्स 31 मार्च 2021 तक बंद रहेंगी। इससे पहले इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 किया गया था। कोविड-19 महामारी के कारण शेड्यूल्ड इंटरनेशनल फ्लाइट्स का परिचालन पिछले साल 23 मार्च से निलंबित है।
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एक सर्कुलर में कहा, ‘‘प्राधिकरण ने 26 जून, 2020 के सर्कुलर की वैधता बढ़ा दी है।’’ इसके तहत भारत से आौर भारत के लिए शेड्यूल्ड इंटरनेशनल यात्री सेवाएं 31 मार्च 2021 तक 23.59 मिनट तक निलंबित रहेंगी। हालांकि चुनिंदा मार्गों पर इंटरनेशनल शेड्यूल्ड फ्लाइट्स को प्राधिकरण द्वारा मामला-दर-मामला आधार पर अनुमति दी जा सकती है। सर्कुलर के अनुसार पाबंदी मालवाहक फ्लाइट्स और DGCA की मंजूरी वाले फ्लाइट्स पर लागू नहीं होगी