शिमला: कोविड 19 के कारण करीब 9 महीने के लंबी अवधि के बाद प्रदेश के सरकारी स्कूल खुलने जा रहे है। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्रदेश के ग्रीष्मकालीन सरकारी स्कूल 1 फरवरी से खुलेंगे, यानी स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू होगी। करीब 9 महीने बाद ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले सरकारी स्कूल खुलने जाने जा रहे है, ऐसे में कोविड 19 की स्थिति को मध्यनजर रखते हुए तमाम व्यवस्थाओं के लिए स्कूल बुधवार को खोल दिए गए।
जिसमें स्कूल प्रबंधन और शिक्षक ही स्कूल आए। शिक्षा विभाग ने सभी ग्रीष्मकालीन सरकारी स्कूलों से कक्षाओं का प्लान मांगा है। प्लान तैयार करने के लिए बुधवार को सभी ग्रीष्मकालीन सरकारी स्कूल खुले इस दौरान स्कूलों में किस तरह से छात्रों के लिए व्यवस्था होगी इस बारे में स्कूल प्रबंधन ने चर्चा कर प्लान तैयार किया। जिसके तहत प्रदेश के 9 जिलों के स्कूल प्रिंसिपल द्वारा शिक्षा निदेशालय रिपोर्ट भेजी गई। वहीं शिक्षा विभाग के अदेशानुसार 29 जनवरी को सभी ग्रीष्मकालीन स्कूलों को माइको प्लान भेजना हैं। बता दें कि एसओपी के नियमों के तहत स्कूलों में पांचवीं व आठवीं से 12वीं की कक्षाएं शुरू की जाएगी।