अमृतसरः पंजाब में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में शिरोमणि अकाली दल ने पूरे पंजाब से अपने उम्मीदवारों का ऐलान करना शुरु कर दिया है। अकाली दल की आज सरहदी इलाके अटारी में हुई पंजाब मंगदा जवाब रैली में सुखबीर बादल ने गुलजार सिंह राणीके को टिकट दे दिया है। सुखबीर सिंह बादल ने गुलजार सिंह राणीके को टिकट देने का ऐलान आज हुई अटारी में रैली के दौरान किया।
आपको बता दें कि इससे पहले गत दिवस अजनाला में रैली करके अमरपाल सिंह बोनी को टिकट दिया था। वहीं विरसा सिंह वल्टोहा को खेमकरण साहिब से उम्मीदवार बनाया था। जबकि सुखबीर बादल ने खुद भी जलालाबाद से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था।