भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम ने 578 रन बनाए, जबकि भारत टीम की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 241 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि, मेहमान टीम ने भारत को फॉलो-ऑन नहीं दिया और फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन दूसरी पारी में यह टेस्ट मैच बेहद ही रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। इंडिया ने दूसरी पारी में शानदार शुरुआत करते हुए पहली ही गेंद पर इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स को पवेलियन वापस भेज दिया। इसके कुछ देर बाद अश्विन ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। इंग्लैंड की टीम का दूसरा विकेट 32 रनों पर डोम सिबली का गिरा। डोम सिबली 16 रन बनाकर आऊट हुए। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी ज्यादा देर तक मैदान पर साझेदारी बनाने में नाकामयाब रहे। इंग्लैंड का तीसरा विकेट 58 रनों पर गिरा। इंशात शर्मा ने लॉरेंस को 18 रनों पर आऊट कर अपने टेस्ट करियर में 300 विकेट भी पूरे किये। इसी के साथ इंग्लैंड का चौथा विकेट 71 रनों पर बेन स्टोक्स का गिरा। बेन स्टोक्स ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की लेकिन दूसरी पारी में महज 7 रन बनाकर अश्विन का शिकार हुए। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा कप्तान जो रूट ने 40 रन बनाए, लेकिन बुमराह ने उनको भी आउट कर मैच को ओर ज्यादा दिलचस्प बना दिया। इंग्लैंड की आधी टीम 101 रनों पर पवेलियन लौट गई। जबकि ओली पोप 18 जबकि जोस बटलर 14 रन बनाकर खेल रहे है। भारत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड पर खासा दवाब बनाकर मैच में वापसी के संकेत दिये है।