भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि कोविड-19 के लक्षण महसूस करने के बाद हरमनप्रीत ने खुद की कोरोना जांच करवाई जिसके बाद की वो पॉजिटिव पाई गईं। मालूम हो कि हाल ही में हरमनप्रीत दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ खेली गई वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा थीं। लेकिन पांचवें मैच में चोटिल होने की वजह से वह टी-20 सीरीज नहीं खेल पाई थीं।
जानकारी के लिए बताते चलें कि हरमनप्रीत से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान, इरफान पठान और एस बद्रीनाथ भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इन सभी क्रिकेटर्स ने हाल में खत्म हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया था और इंडिया लीजेंड्स की तरफ से मुकाबले खेला था।