नौदीप कौर
चंडीगढ़: मजदूरों के हक के लिए आवाज उठाने वाली 23 वर्षीय नौदीप कौर की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने 24 फरवरी तक स्थगित कर दी है। नौदीप कौर को सोनीपत पुलिस ने 12 जनवरी को गिरफ्तार किया था। नौदीप की गिरफ्तारी का मामला देश में सुर्खियों में रहा था। नौदीप कौर ने इसी मामले में नियमित जमानत दिए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
नौदीप की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि नौदीप की गिरफ्तारी के मामले में कोर्ट पहले ही संज्ञान ले सरकार को नोटिस जारी कर चुका है। वहीं इसी मामले के अन्य आरोपी शिव कुमार जिसे कि नौदीप के बाद गिरफ्तार किया गया था, उसके पिता ने भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है। इन दोनों याचिकाओं पर हाईकोर्ट 24 फरवरी को सुनवाई करेगा।