पानीपत : किसान आंदोलन के चलते उद्योगो मे घबराहट देखने को मिल रही है. पिछले 2 दिनों से न तो माल आ रहा है ना ही माल जा रहा है. जो कंटेनर आने थे,वे जयपुर में ही रोक दिए गए हैं. माल गाड़ियों को भी सुरक्षा की दृष्टि से नहीं चलाया जा रहा है. उद्योगपतियों का कहना है कि आंदोलन जल्द ही समाप्त होना चाहिए. अगर यह आंदोलन लंबा खींचा, तो किसानों से अधिक नुकसान उद्योगों को उठाना पड़ेगा. सोनीपत आईसीडी दिल्ली आईसीडी पर कंटेनर की आवाजाही नहीं हो रही है. पानीपत से ही टेक्सटाइल का निर्यात होता है. बता दे कि निर्यात के आर्डर टाइम बाउंड होते हैं. आंदोलन के चलते मालो के आने जाने में देरी हो रही है.
big industries , Heavy losses