नई दिल्ली : गृह मंत्रालल ने देश के टॉप 10 पुलिस स्टेशनों की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें मणिपुर के थौबल का पुलिस स्टेशन शीर्ष पर है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ के पुलिस स्टेशन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। बता दें कि यह लिस्ट काम के आधार पर तैयार की गई है। इनमें उन स्टेशनों को टॉप 10 में रखा गया है जहां सबसे अच्छा काम किया गया है। पहले स्थान पर मणिपुर का थौबल पुलिस स्टेशन है। इसके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर तमिलनाडु एवं अरूणाचल प्रदेश के पुलिस स्टेशन मौजूद हैं। लिस्ट के अनुसार तमिलनाडु की सलेम सिटी का सरमंगलम थाना दूसरे नंबर है जबकि अपने प्रदर्शन के लिए अरूणाचल प्रदेश के चलांग का खरसांग पुलिस स्टेशन तीसरे नंबर पर स्थित है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पुलिस स्टेशनों को भी टॉप 10 में शामिल किया गया है।
police station, Home Ministry