मेष- आज परिस्थितियां आपके नियंत्रण से बाहर जाती दिख रही है तो धैर्य न खोएं. विवेक और विश्वास को बटोर कर परिश्रम के साथ आगे बढ़ें. मार्केटिंग या फाइनेंस का काम कर रहे लोग टारगेट पूरा कर पाएंगे. बर्तन का कारोबार कर रहे हैं तो निराश न हों, आने वाले दिनों में स्थितियां अनुकूल होने वाली है. विद्यार्थियों को समय मौज मस्ती में बर्बाद करने के बजाय कठिन विषयों को समझने में फोकस बढ़ाए.
वृष- आज काम का बोझ आपको अस्वस्थ्य महसूस करवा सकता है. प्रदर्शन में सुधार के लिए थोड़ा तकनीकी का प्रयोग बढ़ाने की जरूरत है. सहकर्मियों से किसी भी तरह की नोक झोंक ना होने दें. लोहें और धातु के कारोबारियों को नई डील करते वक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. विद्यार्थियों के लिए नए सत्र से नए कोर्स और दाखिले के लिए अभी से प्लानिंग अच्छी रहेगी.
मिथुन- आज के दिन खुद की बातों पर नहीं बल्कि दूसरों की बात पर गौर करें. कोशिश करें किसी से व्यर्थ के मुद्दे पर बहस न हो. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. व्यापार में भी अच्छा लाभ मिलेगा. मगर ध्यान रहे, अनावश्यक क्रोध नुकसान दे सकता है. सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे युवाओं को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.
कर्क- आज शुभ समाचार मिलने की संभावना है. परिवार के साथ दिन यादगार रहने वाला है. महत्वपूर्ण काम में वरिष्ठों से मार्गदर्शन मिलेगा. बिगड़े काम बना लेने का भाव हर परेशानी को दूर करेगा. नौकरीपेशा से कारोबारी जरूरतों को लेकर परेशान हो सकते हैं. धैर्य रखें स्थितियां जल्द बदलने की उम्मीद है. युवाओं को कोई भी गैरकानूनी कार्य करने से बचें, कानूनी पचड़े में फंस कर नुकसान उठा सकते हैं.
सिंह- आज के दिन सभी कोशिशें आपके लिए सफलता लाने वाली होंगी. पढ़ाई हो या करियर पूरे मन से किए गए प्रयासों में सफलता तक पहुंचने का समय आ चुका है. ऑफिस में तालमेल और सहयोग बढ़ाना होगा, प्रगति का मार्ग प्रशस्त हो रहा है. लकड़ी का कारोबार करने वालों को अच्छा मुनाफा होगा. युवाओं को अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखना होगा, छोटी-छोटी बातों में तीखे स्वर नुक़सानदेह होगें.
कन्या- आज के दिन जिम्मेदारियां बढ़ाने के साथ परिश्रम का पूरा फल भी मिलता दिख रहा है. तो वहीं ध्यान रखना होगा कि दूसरों के विवाद से खुद को दूर रखें. ऐसा नहीं करने पर नुकसान हो सकता है. कारोबार करने वाले लोगों के लिए नए समझौतों के साथ फायदे का दिन है. निवेश बढ़ाकर विस्तार करें. शिक्षा और कंसलटेंसी से जुड़े लोगों का दिन बेहद शानदार रहेगा.
तुला- आज आर्थिक लाभ के लिए भावुकता छोड़ना होगा. सभी करीबियों के सुझाव को ध्यान से विचार करते हुए रिजेक्ट या एक्सेप्ट करें. व्यापारी वर्ग थोड़ा बुद्धिमत्ता से काम करें. अन्यथा मुनाफे के लिए सोचना होगा. खाने-पीने यानी होटल रेस्टोरेंट कि यदि आप मालिक हैं तो दिन अच्छा रहेगा मन में यदि कुछ दिनों से व्यापार में बदलाव करने का विचार चल रहा है तो कर सकते हैं.
वृश्चिक- आज संबंधों को लेकर चल रही उथल-पुथल आपको विचलित कर सकती है. कार्यस्थल पर बॉस काम का बोझ बढ़ा सकते हैं. वरिष्ठों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा का दौर चलेगा. व्यावसायिक यात्रा की भी संभावना बन रही है. ट्रांसपोर्टर का बिजनेस कर रहे लोगों के लिए विशेष लाभ है. आज जिनका जन्मदिन है, उन्हें पसंदीदा उपहार मिलेंगे. विद्यार्थियों को शिक्षा-प्रतियोगिताओं में सफलता मिलेगी.
धनु- आज परिणाम की चिंता किए बगैर केवल कार्य पर फोकस करें. ध्यान रखें कि अच्छा प्रदर्शन भविष्य की राह तय करेगा. ऑफिस में गलती या लापरवाही की सूरत में बॉस की नाराजगी से दोचार होना पड़ सकता है. इलेक्ट्रॉनिक सामानों का कारोबार करने वालों के लिए अच्छी बिक्री होगी. विद्यार्थी परीक्षा से पहले कोर्स को पूरी तरह दोहराने का संकल्प लें.
मकर- आज के दिन कामकाज की चुनौतियों के बीच आर्थिक तंगी तनाव का कारण बन सकती है. कार्यस्थल पर विरोधियों की साजिश का डर है, थोड़ा अलर्ट रहें. कोई भी विवाद आपका काम डिस्टर्ब कर सकता है. व्यापार में अचानक बड़े खर्च की संभावना है, इसलिए सोच-समझकर कदम उठाएं. भविष्य की जरूरतों को देखते हुए बचत करना जरूरी है.
कुम्भ- आज के दिन भावनाओं में बहकर निर्णय लेना भविष्य के लिए नुक़सानदेह साबित हो सकता है. खुद को संयमित और वाणी को नियंत्रित रखने का प्रयास करें. कोई परिस्थिति अगर आपके अनुरूप नहीं दिख रही है तो हताशा या क्रोधित होने से बचना चाहिए. अपने करीबी लोगों के साथ संबंधों में और घनिष्ठता लाने की जरूरत है.
मीन- आज लंबे समय से किए जा रहे परिश्रम का फल मिल सकता है. नौकरीपेशा लोग विदेशी कंपनियों में नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं तो सफलता की उम्मीद है. फाइनेंस से जुड़ा कारोबार करने वालों को अच्छा लाभ होगा. वाहन की सेहत का भी ध्यान रखें, समय-समय पर उसकी सर्विस कराते रहें. विद्यार्थियों को लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहना होगा.