महिला वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी ने महिला वूमन डे पर बड़ा ऐलान किया है। 2026 में होने वाले टी20 महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 10 की बजाय 12 टीमें हिस्सा लेगी। जबकि महिला वनडे विश्व कप में 2029 से 8 की बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी। क्रिकेट की संचालन संस्था ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला क्रिकेट में विस्तार की अपनी योजना की घोषणा की। बता दें कि 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप में 10 टीमें ही खेलेंगी, जबकि अगले 2 वनडे विश्व कप में 8 टीमों को शामिल किया जाएगा। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने बयान में कहा, ‘हम पिछले 4 वर्षों से वैश्विक प्रसारण कवरेज और विपणन से लेकर प्रशंसकों को जोड़ने पर ध्यान देकर महिला क्रिकेट को बढ़ावा दे रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इसके परिणाम भी दिखने लग गए हैं और आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 को रिकॉर्ड एक अरब एक करोड़ वीडियो ‘व्यूज’ मिले।’ महिला क्रिकेट में यह सबसे अधिक देखी जाने वाली प्रतियोगिता थी। मेलबर्न में खेले गए फाइनल में रिकॉर्ड 86,174 दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे। महिला टी20 चैम्पियंस कप 2027 से शुरू होगा, जिसमें 6 टीमें भाग लेंगी।