नई दिल्ली, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। आईपीएल 2021 नीलामी 18 फरवरी को होने वाली है। रूट ने पिछले 3 टेस्ट मैचों में लगातार तीसरा शतक जड़ा है। हाल में ही रूट टी20 वर्ल्ड 2021 में खेलने की इच्छा जताई थी, लेकिन वह आईपीएल 2021 का हिस्सा नहीं बनना चाहते। 30 साल के रूट ने 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 893 रन बनाये हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 126.3 का रहा है। उन्होंने 5 अर्धशतक भी जड़ा है। एक इंटरव्यू में टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रूट ने कहा था, कि उन्हें सभी तीनों प्रारूपों में खेलना पसंद हैं, हर किसी में अलग तरह की चुनौती होती है। वहीं इस बार उम्मीद जताई जा रही थी कि मिचेल स्टार्क आईपीएल खेलेंगे और उन पर फ्रेंचाइजी 10 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकती है। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए स्टार्क ने आईपीएल से दूर रहने का फैसला किया। इसके अलावा इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज टॉम बैंटन, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैंटिसन और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी ने भी इस साल आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना नाम नहीं भेजा है।
आईपीएल नीलामी में 1097 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। भारत के 814 और विदेशों के 283 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है। इनमें वेस्टइंडीज के 56, ऑस्ट्रेलिया के 42 और दक्षिण अफ्रीका के 38 खिलाड़ी शामिल हैं। 863 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक अपने देश की सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। इनमें 743 भारतीय और 68 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
आईपीएल के शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है, 'अगर प्रत्येक फ्रेंचाइजी अपनी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को रखती है तो नीलामी में 61 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा। इनमें 22 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।