पंचकुला : पंजाब तथा हरियाणा के किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए आँसू गैस के गोले किसानों पर दागे जो कि 5 साल पुराने और एक्सपायर्ड थे. ये एक्सपायर आंसू गैस के गोले रोहतक एवं करनाल पुलिस द्वारा दागे गए. जिसकी जांच के आदेश डीजीपी मनोज यादव ने दिए हैं. इसके अलावा किस जिले में कितने गोले दागे गए हैं इसका भी डाटा माँगा है. साथ ही आंसू गैस के गोले की मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट भी मांगी है.आंसू गैस के गोले का प्रयोग प्रद्रशनकारियों की भीड़ आदि पर काबू पाने के लिए किया जाता है. इनके प्रयोग की अवधी लगभग 5 से 7 साल तक की होती है.
farmers, tear gas