नोएडा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए नोएडा में नवनिर्मित इडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने चंद्रमौली पांडेय कुश्ती अकादमी द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय चैंपियनशिप की भी शुरूआत की। करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ इनडोर स्टेडियम सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में 8040 वर्ग मीटर में बना है । यहां 4000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इस स्टेडियम में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेनिस, हैंडबॉल, जिम्नास्टिक, तलवारबाजी, मुक्केबाजी, कुश्ती, भारोत्तोलन, टेबल टेनिस, बॉलीवाल सहित अन्य खेल खेले जा सकते हैं।
constructed indoor stadium