नई दिल्लीः आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में अबतक 1.87 करोड़ करदाताओं को 1.91 लाख करोड़ रुपए वापस किए हैं। इसमें से 1.84 करोड़ करदाताओं को 67,334 करोड़ रुपए व्यक्तिगत आयकर रिफंड जबकि कंपनी कर मामले में 2.14 लाख इकाइयों को 1.23 लाख करोड़ रुपए वापस किए गए।
Android पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें
आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2020 से आठ फरवरी, 2021 के दौरान 1.87 करोड़ करदाताओं को 1,91,015 करोड़ रुपए लौटाए।’’
Iphone पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें