नई दिल्ली, अहमदाबाद में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी भारतीय स्पिनर जोड़ी का बोलबाला रहा। अश्विन-पटेल के सामने इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई। दोनों टीमों के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस हार के बाद भारत ने सीरीज में शानदार वापसी की। भारत ने लगातार तीन मैचों में जीत हासिल कर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से कब्जा किया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच गई। जिसके फाइनल में उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से लॉर्ड्स के मैदान पर होगा। ये मैच 18 जून को खेला जाएगा। अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में शानदार पिच के बावजूद इंग्लैंड की टीम 3 ही दिन में मैच हार गई। एक बार फिर इंग्लैंड को अक्षर पटेल ने गहरी चोट पहुंचाई। अक्षर पटेल ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में भी 5 विकेट लिये। ऑफ स्पिनर अश्विन ने भी दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए।