अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे व अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत ने 7 विकेट के नुक्सान पर 290 रन बनाए लिए है। भले ही इस मैच में रोहित शर्मा के अलावा भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फेल रहा, लेकिन पंत और सुंदर ने भारत को इस मैच में शानदार वापसी दिलाई। पंत इस मैच में शतकीय पारी खेल आउट हुए, वहीं सुंदर ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। पंत और सुंदर ने 7वें के लिए 113 रनों की मजबूत साझेदारी की। ऋषभ पंत 101 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर आउट हुए। जबकि सुंदर 57 रनों के साथ क्रीज पर मौजूद है। वहीं अक्षर पटेल 10 रनों के साथ क्रीज पर मौजूद है। 8वें विकेट के लिए दोनों के बीच 31 रनों की साझेदारी हो गई है।
India crossed 290