चाईनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Infinix का आज भारत में नया Infinix HD Smart 2021 स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग आज दोपहर से की जाएगी। हालांकि कंपनी ने इस फोन का टीज़र काफी समय पहले जारी कर दिया था, जिससे इसके कुछ फीचर और कीमत में बारे में पता चल गया है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग और कंपनी के ट्विटर पर मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी के इस स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपये रखी जाएगी।
Infinix के फीचर्स
इनफीनिक्स स्मार्ट एचडी 2021 में 6.1 इंच का IPS HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 720x1560 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आएगा। ये फोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। फिलहाल इस फोन के प्रोसेसर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। ये फोन एंड्रायड 10 गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। यह सिंगल कैमरा स्क्वेयर शेप कैमरा मॉड्यूल के अंदर फिक्स है। सेल्फी की बात करें तो इस फोन में ग्राहकों को 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 5W के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।