जालंधर में कोरोना का प्रकोप बढ़ने से लोगों में दशहत का माहौल बनना शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को जिले में 369 नए केस सामने आए है। इसी के साथ जिले में 9 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो गई है। बता दें कि आज जिले में आए मरीजों में अन्य जिलों के मरीज भी शामिल है। आज जिले में आए केसों में डीसीपी के पद पर तैनात गुरमीत सिंह की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया है तथा अपने साथ तैनात स्टाफ को भी टैस्ट करवाने को कहा है।