जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दावा किया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कई इलाकों से हिजबुल मुजाहिद्दीन के 7 आतंकवादी साथियों को गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बयान में कहा, नाका जाँच के दौरान शोपियां पुलिस ने सात अतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 2 हैंड ग्रेनेड, 3 एके मैगजीन, एके के 105 लाइव राउंड बरामद हुए।