कपूरथलाः कपूरथला पुलिस ने अनोखी पहल करते हुए पंजाब के अलग-अलग थानों में लंबित पड़े मामलों को जल्द से जल्द एक समय सीमा के भीतर निपटने की पहल की है। एसएचओ हरिंदर सिंह ने शिकायतकर्ता और जिसके खिलाफ शिकायत की गई है, दोनों को एक टेबल पर बिठाया और मामला सुलझाने की पहल की। दोनों पार्टियों ने कहा कि यह एक सराहनीय कदम है और इससे हमारा समय भी बचता है।
एंड्रायड पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें
https://bit.ly/2TajL9GIphone पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें
https://apple.co/3aI0NyB