नई दिल्लीः एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने शुक्रवार को कहा कि उसने पिछले एक साल में अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए 1,331 करोड़ रुपए का लोन बांटा। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने बताया कि उसने ‘होमी’ ऐप की पेशकश 14 फरवरी 2020 को की थी और इसके बाद से इस पर आवास लोन के 14,155 आवेदनों को आगे बढ़ाया गया।
Android पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें
एक बयान में बताया गया कि इनमें 7,300 से अधिक ग्राहकों को आवास लोन की मंजूरी दी गई, जबकि 6,884 ग्राहकों को 1,331 करोड़ रुपए का लोन जारी किया जा चुका है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक और सीईओ वाई विश्वनाथ गौड़ ने कहा, ‘‘हम पिछले एक वर्ष के दौरान मिली ग्राहकों की प्रतिक्रिया से रोमांचित हैं। हमरा उद्देश्य आरईडी (रिइमेजिंग एक्सिलेंस थ्रो डिजिटल ट्रांसफार्मेशन) परियोजना के तहत ग्राहकों से जुड़ी सभी गतिविधियों को स्वचालन के अंतर्गत लाने की दिशा में काम करने का है।’’
Iphone पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें