स्थानीय उपमंड ल मुख्या लय के लेबर चैंक से पत्तन बाजार की ओर जाने वा ले संपर्क मार्ग पर एनएच किनारे लगा साइन बोर्ड दुर्घटना को न्यौता दे रहा है। यह साइन बोर्ड ऐसे स्थ ल पर लगा है जहां पर अंदर जाने के लए बड़े वाहनों को तो दिक्कत हो ही रही है, वहीं अंदर से आने वा ले वाहन चा लकों को एनएच पर मुड़ने के लिए दाएं तरफ से एनएच पर आ रहे वाहन दिखाई नहीं देते हैं। वहीं दूसरी ओर पत्न बाजार की ओर से यदि कोई वाहन एनएच की ओर आ रहा हो तो ऐसे वाहन चा लकों को बोर्ड के कारण एनएच पर दाएं और से च ल रहे वाहन दिखाई नहीं देते, जिससे एनएच पर च ल रहे तेज गति के वाहनों के कारण यहां दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। लोगों ने इस समस्या के समाधान की मांग की है। इस संबंध में विभाग के एसडीओ नरेश कौश ल ने बताया कि अति शीघ्र ही इस समस्या का हल करवा दिया जाएगा।
दुर्घटना