कराची, शाहीन अफरीदी की शानदार गेंदबाजी और डेविड वीज की अंतिम क्षणों की तूफानी पारी से लाहौर कलंदर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में मौजूदा चैंपियन कराची किंग्स को 6 विकेट से हराया। अफरीदी ने रविवार को खेले गये मैच में लगभग 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी की और 27 रन देकर 3 विकेट लिये। इससे लाहौर ने शार्जील खान (64) और मोहम्मद नबी (57) के अर्धशतकों के बावजूद कराची को नौ विकेट पर 186 रन पर रोक दिया। वीज के 9 गेंदों पर नाबाद 31 रन से लाहौर ने 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेनियल क्रिस्टियन पर लगातार 2 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलायी। लाहौर की तरफ से फखर जमां ने 83 रन बनाये, जबकि बेन डंक 57 रन बनाकर नाबाद रहे।
Lahore thrilling win over Karachi