देसी घी का सेवन हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। देसी घी का इस्तेमाल कई तरह के व्यंजनों में किया जाता है। ये जितना खाने में स्वादिष्ट होता है उससे कहीं ज्यादा ये हमारी सेहत को फायदे पहुंचाता है। ज्यादातर लोग सिर्फ ये जानते हैं की ये हमारे लिए लाभदायक है लेकिन इसके फायदे नहीं जानते। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की देसी घी किस तरह सेहत को फायदे पहुंचाता है।
1 . होठो के लिए:नियमित रूप से घी को हल्का सा गुनगुना करके रात को सोने से पहले होठो पर लगाने से होठ नहीं फटते है। एवं होठो का दरदरा पन भी ठीक हो जाता है। होठ एकदम सॉफ्ट बन जाते है।
2. बालों में मालिश:घी को हल्का सा गुनगुना करके बालों में मालिश करने से बालों में शाइन आती है और झड़ना भी रुक जाता है। इससे माइग्रेन की बीमारी में भी आराम मिलता है।
3. जापे में: जापे में घी खाने से माँ के शरीर को ताकत मिलती है। घी में मौजूद प्रोटीन्स शरीर को भरपूर ताकत देने में समर्थन करते है।
4. पलकों के लिए: थोड़े से घी की आँखों की पलकों पर रोज़ाना हलके हाथो से मालिश करने से पलकों में गहरापन भड़ जाता है और पलके मज़बूत हो जाती है।
5. माइग्रेन में:गाय के घी की 2-3 बूँद नाक में डालने से माइग्रेन के दर्द में बहुत राहत मिलती है।
6 जलने पर:आग की चपेट में आने पर जले हुए हिस्से पर देसी घी लगाए इससे जलन में राहत मिलती है और फफोला होने से बचाता है।