फिरोजपुर: कृषि कानूनों को लेकर संघर्ष कर रहे किसानों पर ‘खालिस्तानी’ जैसी गलत टिप्पणी करने का सीनियर एडवोकेट रजनीश दहिया ने कड़ा नोटिस लिया है। एडवोकेट दहिया ने गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राम महादेव, सांसद और अभिनेता रवि किशन, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि भाजपा मंत्री संघर्ष कर रहे किसानों को बदनाम करने वाली गलत भाषा के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे या फिर अदालत के चक्कर काटते हुए कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
दहिया की तरफ से भेजे गए कानूनी नोटिस में भाजपा नेताओं को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए लिखा गया है। साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि यदि माफी नही मांगी गई तो उनके खिलाफ फौजदारी मुकद्दमे दायर किए जाएंगे। दहिया ने बताया कि गांव कटोरा के किसान बलराज सिंह, बोरांवाली के जगजीत सिंह, सरबजीत सिंह और गुरदित्ती वाला के मंगल सिंह की तरफ से ये नोटिस भेजे गए हैं। दहिया ने बताया कि भाजपा नेताओं की तरफ से की गई ब्यानबाजी उनकी मानसिकता को बताती है।