जालंधरः जालंधर के संविधान चौक पर उस समय हलचल का माहौल पैदा हो गया जब यहां बने फ्लाईओवर पर बनी सड़क के बीच लंबी दरार आ गई। 50 से 100 मीटर लंबी दरार पड़ने के कारण पुल एक साइड की तरफ झुक गया। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने बस स्टैंड से गुरु नानक मिशन चौक की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर के रास्ते को बैरिगेट्स लगाकर बंद कर दिया। एसीपी ट्रैफिक ने बताया कि दरार ज्यादा आने के कारण फ्लाईओवर एक तरफ झुक गया है। इसकी जानकारी नगर निगम विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है। नगर निगम के अधिकारी फ्लाईओवर को ठीक करने का काम करेंगे।